संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – तहसील रूदौली क्षेत्र के एक गांव में चकरोड की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत ग्रामवासी ने तहसील प्रशासन से करके अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम कुतुबजमा पुर मजरे फत्तापुर खुर्द निवासी राम विजय पुत्र छोटेलाल ने तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गाटा संख्या 74 रकबा 0.019 हे0 स्थित ग्राम फत्तापूर खुर्द चकमार्ग के खाते में दर्ज है परन्तु इस चकमार्ग पर गांव के ही सत्यनारायण पुत्र राम अधार,कल्याण व विनय व अरविंद पुत्रगण सत्यनारायण जबरन क़ब्ज़ा करके अवैध निर्माण करवा रहे हैं मना करने पर आमादा फौजदारी हैं।अवैध निर्माण होने से रास्ता पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो जायेगा।जबकि इस मार्ग से तमाम ग्राम वासियों का आनाजाना रहता है।इस सम्बंध में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।