संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
06/02/2021 मवई अयोध्या – रूदौली तहसील क्षेत्र के डेहवा जसमड व वजीर गंज के मध्य से गुजरी शारदा सहायक नहर पर बने पुल की सुरक्षा रेलिंग कई वर्षो से टूटी पड़ी है।इसी रास्ते से कई इंटर कॉलेज एवं महा विद्यालयों,व मंडी आने जाने वाले लोगो व छात्र छात्राओं समेत स्थानीय राहगीरों काआना जाना लगा रहता है।कई बार विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र भी नहर की रेलिंग टूटने के चलते नहर में गिरने से बचे हैं।
इस सुरक्षा रेलिंग टूटी होने की वजह से स्कूली बच्चों को बड़े ही सावधानी के साथ एक-एक करके निकाला जाता है।लेकिन वहां पर मौजूद लोगों के चलते कोई बड़ा हादसा होने से बचा लिया जाता है।इस पुल से गुजरने वाले आम जनता,मोटर साइकिल सवार स्कूली,ग्रामीणों व छोटे छोटे बच्चो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
नहर में पानीआ जाने से लोगों का इस टूटी हुई पुलिया से होकर गुजरने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इस टूटे हुए सुरक्षा रेलिंग की वजह से लोगों को काफी दूरी से होकर गुजरना पड़ता है।कई बार पुल की सुरक्षा रेलिंग नहीं होने से मवेशी भी गिर कर घायल हो चुके। लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा।
बीते कई माह पहले इसकी खबर कई समाचार पत्रों में निकली गयी।पर इस मामले को गंभीरता से नही लिया गया।वहा पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों का कहना है।जब तक यहां पर कोई बड़ा हादसा नहीं होगा। तब तक इसकी सुनवाई नहीं होगी। हम लोगों ने प्रशासन के यहां बार-बार गुहार लगाते-लगाते थक गए।लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।