Breaking News

किन्नरों और पुलिस के बीच हुई जमकर झड़प

बलिया शहर के शहीद पार्क चौक मार्ग से होकर अपनी रोजी-रोटी के तलाश में टेम्पू से जा रहे किन्नरों और स्थानीय पुलिस के बीच जम कर झड़प हो गयी है। इस दौरान किन्नरों का सड़क पर ही हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यही नही पुलिस वालों के ऊपर जम कर भड़ास निकाली। दरअसल बलिया पुलिस के द्वारा लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर बेवजह दौड़ रही गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा था। इसी बीच टेम्पू से जा रहे किन्नरों के गाड़ी का हवा पुलिस के द्वारा निकाल दिया गया। किन्नर अनुष्का की माने तो वो टेम्पू से से अपने काम पर जा रहे थे,

अनुष्का के अलावा तीन और किन्नर टेम्पू में सवार थे। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने जबरजस्ती गाड़ी में छेद कर टायर की हवा निकाल दिया जिसका विरोध करने पर पुलिस ने टेम्पू के बाकी टायरों का भी हवा निकाल दिया जिसके बाद नाराज किन्नरों और पुलिस के बीच सड़क पर ही जम कर झड़प हुई। इस दौरान किन्नरों के समूह ने पुलिस को जम कर खरी-खोटी सुनाई। कहा सरकार कोरोना में हमे कुछ नही दे रही है। टेम्पू ठीक करने के लिए पुलिस से हर्जाना मांगने की बात कही।

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …