संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
15/12/2020 मवई अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मगंज मजरे सैमसी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
सैदपुर चौकी प्रभारी के मुताबिक धर्म गंज निवासी राम भवन व कृष्ण नाथ के परिवारों में किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है।
शनिवार को राम भवन की पत्नी रूबी सिंह व कृष्ण नाथ कि पुत्री के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।इस मामले में कृष्ण नाथ की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने राम भवन व उनकी पत्नी रूबी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।मवई के थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।