जिले के सदर कोतवाली स्थित भृगु मंदिर के पीछे स्थित लिट्टी चोखा की दुकान में आग लग गई आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है आपको बता दें ते लिट्टी चोखा की दुकान में रोज की तरह दुकानदारी चल रही थी तभी अचानक पीछे से आग की लपटें दिखाई थी जिससे आनन-फानन में आकर एक दूसरे के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की गई खबर लिखे जाने तक कोई भी सरकारी सहायता अभी तक नहीं मिल पाई है और ना ही कोई आला अधिकारी वहां उपस्थित है।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया