Breaking News

गीडा प्राधिकरण में छोटे उद्यमियों के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री की व्यवस्था- गीडा सीईओ

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। गीडा प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों की परेशानी को देखते हुए फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना के लिए व्यवस्था प्रस्तावित हुई है । जिसके लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है । स्थलीय निरीक्षण हेतु भारत सरकार के एम०एस०एम०ई० मंत्रालय की एक टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा फ्लैटेड फैक्ट्रियों हेतु प्रस्तावित भूखंड का निरीक्षण किया गया । मौके पर परीक्षण में भूखंड ने सभी मानकों को उचित पाया गया है । इस योजना से गोरखपुर में होजरी एवं रेडीमेड गारमेंट सेक्टर एवं अन्य छोटे वह मध्यम वर्ग के उद्यमियों को एक स्थान पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी । इस योजना में 10862 वर्ग मीटर भूखंड पर 4 मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण प्रस्तावित है । गीडा सीईओ ने आगे जानकारी देते हुए बताया की, इस भूखंड पर 11075 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्रफल पर 70 फैक्ट्रियों के लिए स्थान उपलब्ध हो सकेगा और उद्यमियों के लिए समस्त आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद रहेंगे । इसमें न्यूनतम 1000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार भी मिलेगा । निरीक्षण के समय भारत सरकार एम०एस०एम०ई० विभाग के उप निदेशक अजय बाजपेई तथा टीम के 2 सदस्य एवं गीडा के अधिकारी तथा सलाहकार एवं वाई० के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । सीईओ गीडा ने आगे बताया की इस योजना में उद्यमियों को सुविधा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजन होगा।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव आज दिनांक 16.03.2024 को जनपद देवरिया में …