वरुण चौबे IBN NEWSबलिया
आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर सीडीओ एवं क्षेत्राधिकारी नगर के तत्वाधान में जो वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए पाए गए उनको यातायात प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने गुलाब का फूल देकर नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहे कि आप यातायात के नियमों का पालन करें जिस प्रकार से गुलाब का फूल खिलता है उसी प्रकार आप एवं आपका परिवार खिलता रहे तथा चालक के साथ बैठकर जाने वाला भी इस बात का ध्यान रखें जिसमें 90 यूपी बटालियन एनसीसी सूबेदार संजय कुमार svo राजलक्ष्मी voप्रिया तिवारी कॉरपोरल रिया वर्मा अनुज यादव उपस्थित रहे