Breaking News

खाद्य विभाग का चिलकहर बाजार में छापा रंगीन कचरी जब्त

बलिया जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का एक प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक 20-03-2021 को चिलकहर बाजार पहुचा। वहां से छापामार दल ने संदेह के आधार पर 03 रंगीन कचरी, 01 बेसन, 01 पापड़ का नमूना लिया तथा उक्त नमूनें जाँच हेतु लैब को प्रेषित कर दिया तथा मौके पर उपलब्ध 1 कुन्टल रंगीन कचरी जब्त किया । मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उक्त प्रतिष्ठान के मालिक को विभाग द्वारा लाइसेन्स प्राप्त करने का निर्देश दिया । विभाग की कार्यवाही से चिलकहर बाजार में अफरा तफरी मच गई तथा सारी दुकाने बंद हो गई ।


अभिहित अधिकारी बलिया ने आम जनता से अपील की रंगीन एवं असामान्य चमकीले खाद्य पदार्थों के सेवन से बचे । उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग बलिया, आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सतत छापेमार कार्यवाही जारी रखेगा । उक्त छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री नरेन्द्र कुमार व श्री अमित कुमार सिंह सम्मिलित थे ।

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBN BALLIA

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …