Breaking News

वन विभाग ने जेसीबी से फिर खुदवाया दरगाह का रास्ता

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

दरगाह पर श्रद्धालुओं को जाने से रोके जाने के कारण बढ रहा आक्रोश

दरगाह कमेटी के सदर रईस अहमद के साथ प्रशासन ने किया अभद्र व्यवहार

हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक वक्फ नंबर 108 दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह रहमतुल्लाह अलैह मुर्तिहा, बहराइच यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधीन पंजीकृत दरगाह है जो यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड़ लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार ही नियमानुसार काम करती है | स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा विगत एक वर्ष से दरगाह पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को अक्सर मारा-पीटा एवं परेशान कर दरगाह पर आने-जाने से रोका जाता है | उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा द्वारा जिलाधिकारी बहराइच का आदेश बताकर दरगाह कमेटी के सदर रईस अहमद से दरगाह में लगे पंखों एवं सामान आदि को हटाने के लिये कहा गया तथा श्रद्धालुओं को मारा-पीटा गया एवं जेसीबी से पुनः खाई खोदकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया |

10 मार्च को दरगाह कमेटी के सदर रईस अहमद से अभद्रता का व्यवहार करते हुए कोतवाली मुर्तिहा में बैठाकर दरगाह के सामानों को हटाने के लिये दबाव बनाया गया जबकि दरगाह की सम्पत्ति वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति होने के नाते सरकारी सम्पत्ति है |
प्रशासन द्वारा लाकडाउन की अवधि में पूर्व में भी दरगाह परिसर में सैकड़ों वर्ष पूर्व से स्थापित मस्जिद एवं फूल बगीचा की बांस बल्ली द्वारा बनाई गई बाउंड्री वाल को पूरी तरह से तोड़ दिया गया था तथा दरगाह दफ्तर एवं दरगाह परिसर में स्थापित कव्वाली/शमा महफिल के पक्के चबूतरे को भी तोड़ने की धमकी दी गयी थी | लॉक डाउन में फंसे हुए जायरीनों के रखे हुए सामान तथा तोड-फोड के पश्चात ईंट आदि को उठा ले गये थे तथा दरगाह जाने वाले मुख्य मार्ग को जगह-जगह खाई खोदकर गहरे गड्ढे भी खुदवा दिया गया था जिस पर सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने जिलाधिकारी बहराइच को तत्काल पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया था जिस पर तोडफोड तो रोक दिया गया था लेकिन उचित कार्यवाही न होने के कारण वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अक्सर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की जाती है |


उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा एवं रेंजर मुर्तिहा स्थानीय पुलिस बल के साथ बराबर दरगाह शरीफ में आकर ये धमकी दे रहे हैं कि यहाँ पर कोई भी श्रद्धालु न आये तथा आप लोग भी यहाँ पर न आयें एवं दरगाह को ताला लगाकर बन्द कर दें अन्यथा आप सभी को मुकदमा लिखकर बन्द कर दिया जायेगा जबकि उक्त दरगाह यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधीन है तथा बोर्ड द्वारा कमेटी बनाकर निर्देशानुसार कार्य कराया जाता है | यह भी उल्लेखनीय है कि जंगल में अनेकों धार्मिक स्थल यथा मंदिर, मजार, दरगाह, समाधि स्थल आदि हैं जिनका रास्ता न तो कभी बन्द किया गया और न ही आने-जाने से रोका जाता है केवल लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह पर ही हमेशा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की जाती है जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों में भी आक्रोश बढता जा रहा है और स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है |


दरगाह कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि उन्होंने यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) से लखनऊ में मुलाक़ात कर सम्पूर्ण वस्तुस्थिति से बोर्ड को अवगत करा दिया है जिस पर बोर्ड ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु कडा़ पत्र जिलाधिकारी बहराइच को लिखा है कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिलाधिकारी से भी मिलकर भी उक्त घटना से अवगत करा दिया है |

इस मौके पर नगरपालिका बहराइच के पूर्व चेयरमैन एवं सीरत कमेटी के अध्यक्ष तेजे खाँ के नेतृत्व में सदर रईस अहमद, सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी, नायब सदर शमशेर बहादुर एवं जकी अहमद, खजान्ची सद्दाम हुसैन, सदस्य शब्बीर अली, अनवारुल हसन, चुन्ना अंसारी, सईद खाँ, लियाकत खाँ, राहत हुसैन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …