ब्यूरो अंजनी कुमार IBN NEWS
महराजगंज , रायबरेली । उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल सड़कों पर उतर कर किसानों का समर्थन कर रहे हैं लेकिन इसमें सबसे अधिक मुखर समाजवादी पार्टी है। आज भी समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने पूर्व विधायक रामलाल अकेला के साथ मिलकर लगातार किसानों के समर्थन में यात्रा निकाल रहे हैं। लेकिन उन्हें कार्यक्रम करने से एसडीएम ऑफ पुलिस बल द्वारा रोक कर और आरेस्ट कर लिया जाता है।
आपको बता दें कि, कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन को ज्यादातर गैर बीजेपी सियासी दलों का समर्थन है। यूपी के रायबरेली में भी विपक्षी दल सड़कों पर उतर कर किसानों का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन इसमें सबसे अधिक मुखर समाजवादी पार्टी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र के गुमावा ग्राम पंचायत में कार्यक्रम कर रहे थे, तभी अचानक एसडीएम आफ पुलिस द्वारा उन्हें कार्यक्रम करने से रोका गया।
यूपी के रायबरेली में समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा मुखर दिखाई दे रही है। सपा की तरह राष्ट्रीय लोक दल, और कांग्रेसी भी सरकार के खिलाफ हुंकार भर रही है। आम आदमी पार्टी भी किसानों से अपनापन दिखा रही है। वहीं मायावती की बीएसपी के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ सोशल मीडिया से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
इस मौके पर बछरावां के पूर्व विधायक रामलाल अकेला, बछरावां ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता विक्रांत अकेला, अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन को मजबूर होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को छोड़ने का काम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धीरज यादव, बाबू चंद्र यादव उर्फ लखनऊवा, संतोष सिंह, बजरंग सिंह, उमेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।