फतेहगंज पश्चिमी। तेज गर्जन के साथ बादल से जमीन पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए। आकाशीय बिजली के जमकर कहर बरपाने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
गुरूवार की सुबह आकाश में घिर आए बादल तबाही का मंजर साथ लेकर आए। प्रात: लगभग दोपहर एक बजे आसमान पर छाए बादल और भीषण आकाशीय बिजली की लपटे ग्राम फिरोजपुर थाना शाही में आकाशीय बिजली गिरने से मोहम्मद करीम पुत्र छोटे उम्र 34 वर्ष, फिरोज पुत्र इबने हसन उम्र 13 वर्ष तथा दिलावर पुत्र इब्ने हसन 18 वर्ष निवासीगण ग्राम फिरोजपुर घायल हो गए। परिजनों ने करीम व फिरोज का इलाज राजश्री हॉस्पिटल थाना फतेहगंज पश्चिमी में चल रहा है तथा दिलावर खान को गंभीर रूप से घायल होने के कारण बरेली ले जाया गया है। सूचना पर एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने पहुंचकर घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और प्रशासन से पूरी मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।
रिपोर्ट कपिल यादव ibn24x7news बरेली