रिपोर्ट कैलाश कुमार अहिरवार ibn24x7news अनूपपुर
शिवसेना अनूपपुर जिला प्रमुख पवन पटेल के मार्गदर्शन में ज़िला महासचिव विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा आज दिनांक 28/08/2019 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे य़ह मांग किया गया है कि रामनगर थाना अन्तर्गत राजनगर कालरी में संचालित लाइसेंसी देशी व विदेशी शराब दुकान पूर्णतः आबादी क्षेत्र से सटी है, तथा दोनों शराब दुकान से महज पचास मीटर की दूरी में शा.उच्चतर माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र है, शराब दुकान मेन रोड पर होने से रोजाना विद्यालयीन बच्चो को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
इसके साथ ही राजनगर, रामनगर, डोला व पौराधार में अवैध पैकारी शराब की बिक्री भी जोरो पर है, उक्त विषय पर शिवसेना य़ह मांग करती है कि राजनगर में संचालित देशी व विदेशी शराब दुकान को आबादी क्षेत्र से दूर किया जाये तथा रामनगर थाना अन्तर्गत जोरो पर चल रही अवैध पैकारी शराब पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाये ।
उक्त कार्यवाही में ज़िला मीडिया प्रभारी कैलाश अहिरवार, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद केवट उपस्थित रहे ।