गोरक्ष प्रान्त लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक देवेंद्र कुमार गुप्त ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को एक पत्रक देकर बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के उत्तर व दक्षिण के तरफ समरपार न0 17 व 19 रेल ढाला जो कुण्डैल-सोनाडीह ढाला व बेल्थरा-सोनाडीह ढाला पर ओबरब्रिज बनाने की मांग की है।श्रीगुप्त ने अपने पत्र में लिखा है कि कई वर्षों से उक्त मांग हो रही है।उन्होंने लिखा है कि दोनों सड़क पीडब्ल्यूडी सड़क से जुड़ा है तथा दोनों रेलवे ढाला से अधिकाधिक गाडियों का आवागमन होता है।रेलवे ओबरब्रिज बनाने के लिए इच्छुक है,किन्तु राज्य सरकार की पहल व स्वीकृति मिलने के बाद ही रेलवे विचार करेगी।जनहित में उक्त दोनों रेल ढाला(बेल्थरा-मधुबन व कुण्डैल-सोनाडीह) को ROB की स्वीकृति प्रदान कर ओबरब्रिज बनाने हेतु रेल से शीघ्र पहल किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।उपरोक्त प्रकरण पर प्रभावी तरीके से पहल कर आरोवी(ROB)की स्वीकृति प्रदान कर ओबरब्रिज बनाने हेतू रेल से पहल लोकनिर्माण विभाग द्वारा होती है तो हर दिन के जाम समस्या से लोगो को स्थाई राहत मिल सकेगी।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया