Breaking News

कोराना को लेकर मेडिसीन किट दिये,संक्रमण बचाव की जानकारी दी

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद् -कस्बे के वार्डो मे डोर टू डोर सर्वे कर परिवार मे जो सदस्य (खांसी, ,जुखाम हल्की बुखार से पीडित है उनको दवाईयों का किट दिया गया। ताकि वे कोरोना सं क्रमण से बच सके। बचाव के लिए आशा सहयोगिनी व आगन बाडी़ कार्यकर्ता ,बीएल ओ ने घर घर जाकर सोशल डीस्टेशिग पालन करने,मास्क लगाने,घर से बाहर नही निकलने,स्वच्छता रखने के लिए समझा रहे है। कोविड टीम प्रभारी श्रीराम वर्मा ने बताया है|

कि कोरोना की शुरुआत खांसी जुकाम ,गले मे खराश, हल्की बुखार से होती है। कुछ हालात मे लोश आफ टेस्ट मे स चली जाती है।मेगजीमम कोरोना पोजिटिव केश मुख्य रुप से सोच से भी हो जाते है। कुछ केसेज मे वायरस फेफडो़ मे इफेक्ट करते है जिससे इम्यूनिटी पावर कमजोर हो जाता है। कमजोर होने से व्यक्ति पोजिटिव हो जाता है।बचाव के लिए हल्का खांसी जुकाम ,बुखार ,गले मे खरास होने पर डाक्टर
को दिखाये।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …