रिपोर्ट राकेश पाण्डेय ibn24x7news ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर: 15 अगस्त व रक्षा बंधन के मौके पर जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओ सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में देश प्रेम व भाई बहन का प्यार जीवन्त हो उठा सड़को पर तिरंगा जुलूस निकले गये और लोगो ने झन्डातोलन के बाद मिठाई खाकर खुशिया मनाई जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पत्नियों व परिजनों को सम्मानित किया।
इस मौके पर सुखवीर एग्रो एनर्जी की ओर से चलाये जा रहे स्व० डॉ० हरभजन सिंह आवला दिब्यांग विद्यालय फ़तेहउल्लाहपुर में फैक्ट्री के जी०एम० प्रिन्स गख्खर ने दिव्यांग बच्चो को मिठाईया बाटी और उपहार दिए। इस दौरान विद्यालय में बच्चो की सुविधा के आर०ओ मशीन का सुभारम्भ किया गया। एग्रो एनर्जी की ओर से पौधरोपड़ का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों को भी नि: शुल्क पौधे वितरण भी किये। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, काशी नाथ इंस्टिट्यूट, लार्ड डिस्ट्रीलरी, पुलिस लाइन सभी ब्लाक व तहसील मुख्यालयों के साथ साथ निजी संस्थानों में भी मिठाई वितरण किया गया।
सभी नगर पंचायतो व टाउन एरिया कार्यालयों व नगर पालिका कार्यालयों में भी झन्डा रोहण किया गया, सादात में प्रमिला यादव सैदपुर में शशि सोनकर बहादुर गंज में रियाज अंसारी मोहम्मदाबाद में शमीम अंसारी जंगीपुर में लालजी गुप्ता नगर में सरिता अग्रवाल जमानियां व दिलदार नगर में भी नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने झन्डा फहराया।
जनपद के गाँधी नगर में स्थित सरजू राय मेमोरियल डिग्री कॉलेज व डालिम्स,सनबीम स्कूल में झन्डा रोहण राजेश राय पप्पू व अरविन्द राय ने किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय ने लोगो का आभार जताते हुए।रक्षा बंधन,स्वतन्त्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां दी।