रिपोर्ट: राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर
जनपद की अग्रणी सुखबीर एग्रो एनर्जी के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के मौके पर गरीबों व मजदूरों को कम्बल बांटे गये। इस दौरान 50 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे। इस बाबत एनर्जी के जे0एम0 प्रिन्स बाबी गक्खर ने बताया कि कडाके की इस सर्दी में कम्बल पा जाने के बाद गरीब लोगों को सहारा मिलेगा साथ ही मिष्ठान वितरण भी कराया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कोरोना काल में लोगों का सहारा बनना हैं।
जनपद में चावल व ब्रान का कारोबार करने वाली सुखबीर एग्रो एनर्जी की ओर से समय-ंउचयसमय पर जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह तैयारी की गयी कि एक तरफ कोरोना काल है और दूसरी तरफ भीषण सर्दी। ऐसे मौके पर गरीब व असहाय लोगों को मदद करना जरूरी है जैसा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है।
आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत 500 लोगों को रोजगार देकर इस संस्था ने जिले में अपनी अलग पहचान बनायी हैं। कार्यक्रम के दौरान जे0एम0 के साथ बी0एल0 ब्यास, त्रिपाठी एम0के0 जायसवाल सहित सभी स्टाफ, वर्कर, चालक व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कम्बल वितरण कार्यक्रम के पूर्व जे0एम0 तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान भी गाया गया। इस दौरान तमाम लोगो ने मास्क भी लगाकर कोरोना की जागरूकता का भी संदेश दिया