रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली । समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी का प्रशासन द्वारा गिरिफ्तार किये जाने के विरोध में व्यापारियों ने बाजारों में दुकानें बन्द करवाकर विरोध प्रकट किया। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि लोकतन्त्र में सरकार आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। किसानों के समर्थन में रायबरेली जनपद की समस्त दुकानें बन्द रहेंगी।
विरोध प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी, सुशील मौर्या, पवन अग्रहरि, मो0 हलीम घोसी, जयकान्त सिंह, राजेश श्रीमाली, अमित यादव, शिवम, मो0 अयाज, मुन्ना घोसी, इरफान कुरैशी, निहाल कुरेशी, विजय पासी, अखिलेश पासी, राजेश मौर्या मनमीत, लवकुश मौर्या आदि लोग रहे।