रिपोर्ट आशुतोष कुमार ibn24x7news रोहतास(बिहार)
रोहतास- जिले के नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बसन्त +2 उच्च विद्यालय इटिम्हा(कर्मा) की 11 वीं कक्षा की विज्ञान संकाय की छात्रा स्मृति कुमारी ने बैडमिंटन बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में जिला टॉपर बनकर अपने स्कूल एवम प्रखण्ड की नाम रौशन किया है। टॉपर छात्रा को जिलापार्षद रूमा सिंह ने मेडल व फूलों के माला से पुरस्कृत किया। बालिका अंडर – 17 आयु वर्ग में बैडमिंटन में स्मृति कुमारी के जिला टॉपर बनने पर परिजनों के साथ विद्यालय परिवार में खुशी की लहर हैं।
स्मृति कुमारी के जिला टॉपर बनने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। स्मृति कुमारी प्रखण्ड के पटखौलीया गाँव के लालबाबू सिंह की बेटी हैं। स्मृति के पिता एक छोटे मोटे किसान हैं। खेतीबाड़ी करके उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई लिखाई कराते हैं। प्रधानाध्यापक इंद्रजीत पाण्डेय ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कामयाबी की बुलंदियों को छूने का आशिवर्चन दिया। मौके पर पूर्वजिलापार्षद अनिल सिंह, पूर्व शिक्षक शिवपूजन सिंह, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिंदु प्रसाद, स्कूल के शिक्षक नेसार अहमद, अनिल कुमार, राजेश चौधरी, राकेश कुमार सिंह, उमेश पाल, कमलेश कुमार मणिराज, बीरबहादुर सुमन,ओमप्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह, अरविंद कुमार, आयूब अंसारी, नरेश सिंह, स्वरू प्रजापति, कृष्ण कुमार पंडित, पूरनचन्द, विष्णु कुमार, कर्ण विजय सिंह, उषा कुमारी, नीतू कुमारी, राखी कुमारी, रानी कुमारी, अनुसेवक राजा राम प्रसाद एवम अन्य लोग मौजूद थे।