Breaking News

गोण्डा – दो साल से फरार हत्या का मास्टरमांइड 50,000/- का इनामिया हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार-

 

 

रिपोर्ट- अशोक सागर

संक्षिप्त विवरणः- विगत दो वर्ष पूर्व थाना तरबगंज क्षेत्र में एक युवक की जघन्य हत्या करने की सनसनीखेज घटना घटित हुई थी। जिसके संबंध में थाना तरबगंज में मु0अ0सं0- 111/19, धारा 302,201,120बी भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना में संलिप्त 03 सह-अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परन्तु घटना का मास्टरमांइड भारत सिंह अभी तक फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा धारा-82/83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्यवाही भी की जा चुकी थी तथा अभियुक्त मफरुर भी घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को लंबे समय से फरार चल रहे वांछित/इनामी अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने इस सनसनीखेज घटना के मास्टरमांइड भारत सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50,000/- का ईनाम भी घोषित किया था तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में टीमें बनाकर लगायी गयी थी। स्वॉट/सर्विलांस टीम को भी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।


पुलिस अधीक्षक गोण्डा के दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 28.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज व स्वॉट की संयुक्त टीम से मुखबिर खास की सूचना पर इनामिया अभियुक्त भारत सिंह पुत्र अवधराज सिंह नि0 वनगांव डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें अभियुक्त घायल हुआ है। *पूछताछ के दौरान अभियुक्त भारत सिंह ने बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी तथा मृतक उसकी पत्नी को भी भगा ले गया था इसी प्रतिशोध के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विश्वनाथ सिंह की हत्या की थी।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. भारत सिंह पुत्र अवधराज सिंह नि0 वनगांव डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगीः-
01. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस।

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0- 177/21, धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

हिस्ट्रीशीटर भारत सिंह का आपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0- 74/86, धारा 394 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0- 75/88, धारा 452,324,323,506 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 34/89, धारा 147,148,149,307,302 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0- 158/91, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
05. एनसीआर नं0- 144/92, धारा 323,352 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
06. एनसीआर नं0- 145/92 ,धारा 323,352,504 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
07. मु0अ0सं0- 83/92, धारा 110 जी थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
08. मु0अ0सं0- 103/93, धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
09. मु0अ0सं0- 102/93, धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
10. मु0अ0सं0- 144/01, धारा 147,323,504,506,384 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
11. एनसीआर नं0- 21/08, धारा 323,504,506,427 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
12. मु0अ0सं0- 38/08, धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
13. मु0अ0सं0- 59/08, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
14. मु0अ0सं0- 59/10 ,धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
15. मु0अ0सं0- 111/19, धारा 302,201,120बी भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
16. मु0अ0सं0- 301/2020, धारा-174ए भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीमः-
01. प्र0नि0 तरबगंज श्री संतोष कुमार सरोज मय टीम ।
02 .एसओजी0 प्रभारी मय टीम ।
रिपोर्ट-अशोक सागर IBN NEWS

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …