‘काज” के संवाद गोष्ठी में पीपीसी के सैकड़ा भर पत्रकार हुए शामिल
वाराणसी।ग्रामीण पत्रकारों के प्रति सरकार कोई ठोस नीति नही बना पा रही है।यह उदासीनता सरकार के प्रति खतरनाक साबित होगी। वाराणसी के पराड़कर भवन हाल में आयोजित ‘काज’ के एक संवाद कार्यक्रम मेंं हिस्सा लेने आये पी.सार्इंनाथ ने पत्रकारो से खास बातचीत में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों पर आये दिन हमले हो रहे है।तमाम निर्दोष पत्रकारों की जान भी चली जा रही है।परंतु सरकार ने आज तक पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस नीति नही बना रही है।पी साईनाथ ने कहा कि 2014 के बाद किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने की संख्या में कमी नही आयी है। हां इतना जरुर हुआ है कि उनकी संख्या का सरकार की ओर खुलास नही किया जा रहा है।
किसान आज भी आत्महत्या करने पर विवश है। किसानों के स्थान पर मध्यमवर्गीय, उच्च मध्यमवर्गीय और कारॅपोरेट घराना को लोन देने में दिलचस्पी दिखा रही है। कहा कि सरकार किसान आत्महत्या की डेटा पर चालाकी दिखाने का काम कर रही है। जो लोग बटाई यानि अधिया पर खेती कर रहे है,सरकार उनको किसान नही मान रही इसी नीति के चलते समाज में किसान की आत्महत्या का डेटा कम माना जा रहा है। कैश क्रॉप (कपास,गन्ना) एक रिस्की खेती है। सरकार किसानों की आय दोगूना करने व माली हालात को बेहतर बनाने के लिए कैश क्रॉप पर जोर दे रही है।पी साईनाथ ने कहा कि सरकार माल्या-अडानी को रुपया दे सकती है।परंतु किसान को देने के लिए उनके पास रुपया नही है।वरिष्ठ पत्रकार-लेखक सुभाष राय न किया।
इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार अभिशेष श्रीवास्तव की पुस्तक देश गांव का पी साईनाथ ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र कुमार,विजय विनीत,एक़े लारी,उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन ग्रापए के प्रदेश
अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,व पीपीसी के विनय मौर्या,पवन पांडेय,साजिद अंसारी,आशुतोष तिवारी,कृपा शंकर यादव,तारा शुक्ला, राजेश कुमार दुबे,सीबी वीरेंद्र पांडे,युसूफ खान,उमेश उपाध्याय सुनील कुमार यादव डॉ अरविंद सिंह,जावेद खान,पंकज भूषण मिश्र,गुलजार अली, मोहम्मद जावेद मनजीत कुमार पटेल,अनुराग सिंह सारथी, प्रशांत पांडे,कृष्णा सिंह, आफताब आलम,इमरान हाशमी,आनंद कुमार चौबे,आकाश यादव,विकास चंद्र अग्रहरि,विकेश कुमार मौर्य,इंद्रजीत भारती,मुकेश मिश्रा,कृष्ण मुरारी सिंह,राजीव सेठ,विक्की मध्यानी, दिलीप प्रजापति,घनश्याम सिंह,सुधीर कुमार गुप्ता,बृजेश ओझा,प्रिंस दुबे,राज कुमार सरोज,विमल कुमार,राजू प्रजापति, मंसूर आलम,इमरान खान,सुजीत कुमार, लवकेश पांडे,पंकज चतुर्वेदी,जमील अहमद,अशोक जयसवाल,चंदन दुबे सुशील कुमार,चंद्रभान सिंह,जफर खां,रोशन सिंह,असद इकबाल,कामाख्या पांडेय,पवन गुप्ता,जहीर खां,मधुकर पांडेय,सहित सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर