Breaking News

लखनऊ-सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए युद्धस्तर पर कार्यरत : डा दिनेश शर्मा

ibn news लखनऊ

 

यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

 

महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक स्थगित

परीक्षाओं को लेकर अगला निर्णय मई के प्रथम सप्ताह में

प्रदेश के 10 जिलों में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू

 

500 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में भी लग सकता है कोरोना कफ्र्यू

 

राजधानी लखनऊ में निजी क्षेत्र में 281 बेड बढाए गए

 

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ व बलरामपुर अस्पताल को डेडीकेटेड केाविड अस्पताल में परिवर्तित किया गया है : सभी निर्धारित बेड  पर भर्ती हो सकेंगे कोरोना मरीज।

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वी की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी गई हैं।   उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की अनुमति के बाद यह निर्णय लिया गया है। 8 मई से आरंभ होने वाली इन परीक्षाओं में करीब 56 लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। परीक्षाओं को लेकर अगला निर्णय मई के प्रथम सप्ताह में लिया जाएगा। इस क्रम में महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक स्थगित कर दी गई हैं। सभी परीक्षाए अभी केवल स्थगित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी केवल अॅानलाइन कक्षाएं ही संचालित की जाएंगी।  शैक्षिक व अन्य स्टाफ की उपस्थिति राज्य सरकार की कोरोना गाईडलाइन के अनुरूप  ही होगी। जिले में परिस्थिति के अत्याधिक विपरीत होने पर जिला प्रशासन  से मंत्रणा कर कुलपति व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्णय लिया जा सकेगा। डा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।   मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई वर्चुअल बैठक में 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले 10 जनपदों में रात्रि 08 बजे से प्रात: 07 बजे तक कोरोना कफ्र्यू   लागू करने का निर्णय लिया गया  है। आज रात से  लखनऊ , प्रयागराज , वाराणसी , कानपुर नगर , गौतमबुद्ध नगर ,  मेरठ , गोरखपुर झांसी बरेली बलिया  में  रात्रि 08 बजे से प्रात: 07 बजे तक कफ्र्यू लगाया  जाएगा। जिन जिलों मे 500 से अधिक कोरोना के सक्रिय केस हैं वहां पर जिलाधिकारी रात्रि 9  बजे से सुबह 6 बजे तक  रात्रि कफ्र्यू लगाने का निर्णय ले सकते हैं। इसके साथ ही कन्टेनमेन्ट जोन की व्यवस्था  को सख्ती से लागू किया जाएगा। सेनेटाइजेशन व फागिंग की व्यवस्था तेज की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज  राजधानी लखनऊ में निजी क्षेत्र के अस्पतालों में 281 बेड बढा दिए गए हैं। बलरामपुर अस्पताल व किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है। अभी तक बलरामपुर अस्पताल में उपलब्ध 700 बेड में से 215 बेड कोविड के मरीजों के  लिए उपलब्ध थे , पर अब सभी 700 बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे।  इसी प्रकार राजधानी में केजीएम यू मेडिकल कालेज में  अभी तक लगभग 500 बेड ही कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध थे  पर  वहां उपलब्ध सभी बेड कोविड के मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। चिकित्सकों के रहने की व्यवस्था  छात्रावासों व होटलों में  जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री जी ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर रक्षा मंत्रालय के डीआडीओ संस्थान की ओर से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि   मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जनता को  राहत दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं पर भी आक्सीजन की कमी नहीं होने पाए। रेमिडीसीवर इंजेक्शन, एम्बुलेंस की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …