श्रावस्ती। सरकार गरीबों को भले ही आवास, शौचालय जैसे तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ है को देने की बात कर रही हो लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से गरीबों को पात्र की जगह अपात्र दिखाकर सरकारी योजनाओं का लाभ नही दिया जाता है
जिससे वो सरकारी योजनाओं से वंचित रहकर किसी तरह से अपना जीवन यापन करते है। ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती जनपद के विकास खण्ड इकौना के ग्राम बेलहा राघव से प्रकाश में आया है जहां एक गरीब बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 90 वर्ष है जिनका नाम दुलारी है व इनको विद्युत की भी सुविधा नहीं दी गई है इनके कोई लड़का नहीं है मात्र एक लड़की है जिसकी शादी हो गई है वह अपने ससुराल में रहती है जो एक फूस के मकान में रहती हैं
बरसात के महीनों में छप्पर से पानी भी टपकने लगता है पानी भर जाने से खाना पानी के भी लाले पड़ जाते है। इसी तरह इस ग्राम सभा में एक गरीब परिवार जिसका नाम कोलई है रहता है जो प्लास्टिक की प्लास्टिक तानकर परिवार सहित जीवन यापन करता है विगत दिनों आई आंधी में उसकी प्लास्टिक फटकर उड़ गई जिसकी वजह से वह खुले आसमान में परिवार सहित रहने को विवश हैं उसने बताया कि कई बार आवास के लिए ग्राम प्रधान से कहा भी लेकिन आज तक आवास योजना का लाभ पाने से वंचित रहा यहां की तस्वीर देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते होंगे कि यहां यह लोग किस तरह अपना जीवन बसर कर रहे हैं /