रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश श्री अनिल राजभर जी द्वारा जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान बीजेपी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई। माननीय मंत्री जी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महाराजा सुहेलदेव जी के जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है।
16 जनवरी को महाराज सुहेलदेव जी की जयंती पर बहराइच में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिसमें कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल रूप से महाराजा सुहेलदेव जी के संग्रहालय का शिलान्यास किया जाएगा। माननीय मंत्री जी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी के जयंती पर बहराइच में संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा तथा जिस चितौरा के मैदान में महाराजा सुहेलदेव जी द्वारा मुस्लिम आक्रांता गाजी सैयद सलार मसूद को पराजित किया गया था
पूरे इलाके को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। माननीय मंत्री जी ने कहा कि 16 फरवरी को महाराजा सुहेलदेव जी के जयंती को समस्त जनपदों में धूमधाम से मनाये जाने हेतु शासनादेश जारी कर दिया गया है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम,माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ,भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे