रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली । लखनऊ खंड के स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह पटेल के लखनऊ से प्रतापगढ़ जाते समय रायबरेली के एनएसपीएस त्रिपुला ब्रांच पर एनएसपीएस स्कूल परिवार एवं प्रबंधक शशिकांत शर्मा, इंजीनियर विजय रस्तोगी एवं फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज पोलिंग संयोजक अजय सिंह सोनू एवं सरेनी ब्लॉक प्रभारी डॉक्टर धनंजय सिंह , जिला कार्य समिति सदस्य शिवेंद्र सिंह , लालचंद कनौजिया , अनिल सिंह एवं एनएसपीएस के समस्त विद्यालय परिवार ने नवनिर्वाचित विधायक अवनीश सिंह पटेल का जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर विधायक अवनीश सिंह ने सब का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं सदैव आप सब की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।