बीगोद 2 दिसंबर– मांडलगढ़ के धामनिया ग्राम पंचायत मुख्यालय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चयन को लेकर विवाद होने पर ग्राम सभा को निरस्त करने की कार्रवाई की गई ।जानकारी के धामनिया ग्राम कंजर बस्तीआवेदन के चयन को लेकर आवेदन किया ।इसको लेकर विवाद हो गया पर विवाद के बाद ग्राम सभा निरस्त की गयी। सरपंच भोजा राम धागड सचिव वेघनाथ यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे|
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान