बीगोद 3 दिसंबर —ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई। इस ग्राम सभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया गया। ग्राम सभा के प्रभारी नेमीचंद खटीक थे। अध्यक्षता सरपंच मीरा देवी धाकड़ ग्राम विकास अधिकारी युवराज चौधरी अतिथि व समाजसेवी व पूर्व वार्ड पंच भीम सिंह कानावत हरी लाल जाट सुमित्रा सोनी थे।
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सरला तिवाड़ी, गणमान्य लोगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया गया । ग्राम सभा में रामकन्या कुमारी धाकड़ का चयन किया गया|
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान