रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:एन.आई.टी नंबर-3 स्थित मुल्ला होटल के सामने पार्क में हर्ष मानव सेवा ट्रस्ट ने बच्चों व बूढ़ों को गेम व बैलून,गिलास खेल में जीतने वाले बच्चों को सम्मानित किया है | ट्रस्ट की अध्यक्ष राजवती समाज सेवक के तौर पर बच्चों को खेल से संबधित जानकारी देते हुए गेम खेलने का तरीका बताती रहीं थी |.
इस गेम बैलून में कोमल ने पहली जीत हासिल किया था ओर दितृय जीत व तृतीय स्थान पर दो लड़कियां रही जिनका नाम प्रकाशित नही किया गया है | मंच संचालन संजीव कुशवहा ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि खेल बच्चों के लिए एक भविष्य को सुधारने का जरिया है |
तो वहीं हर्ष मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष राजवती ने कहा है कि हम बच्चों को अपनी ट्रस्ट के जरिए खेल व ब्यूटी पॉलर के कार्य के साथ-साथ खेल कूद भी सीखाती हैं | इस मौके पर बड़खल विधानसभा विधायक सीमा त्रिखा ने कहा है कि खेल कूद भी बच्चों के लिए एक तैयारी करने के लिए बच्चो ने अच्छी मेहनत की है | इस मौके पर सुमन,सुनील,सोनी डॉगरा,दीलिप कुमार,मनीष शर्मा,राकेश धर्म,अन्नु राधा,शायली,पूनम,मंजू शर्मा,अर्चना रिता,विमलेश रिता,ये सभी मौके पर मौजूद थे |