रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
प्राथमिक बिगोद 25 अगस्त—- 64 वी व्रत स्तरीय उच्च प्राथमिक स्तर खेलकूद साहित्यिक सांस्कृतिक दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हुई के समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने की कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा थे विशिष्ट अतिथि खटवाड़ा सरपंच सदस्य सज्जन सिंह बाफना जिला उपाध्यक्ष सत्य नारायण उपाध्याय मंडल अध्यक्ष अनिल पारीक हरी लाल जाट शंकर लाल जाट भाजपा इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण लाल जाट मनोज कुमार शर्मा रामप्रसाद जाट। ग्राम वासियों द्वारा तिलक लगाकर माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। अनेक ग्रामीण पर विभिन्न विद्यालय से आये 15 टीमों के 240 खिलाड़ी इस दौरान मौजूद थे । फाइनल मुकाबला रानीखेड़ा वर्सेज कल्याणपुरा रानी खेड़ा ने फाइनल कबड्डी मुकाबला 28- 12 जीत दर्ज की 16 पॉइंट से रानी खेड़ा ने जीत दर्ज की वालीबॉल का फाइनल मुकाबला नीम का खेड़ा वर्सेस मुकंदपुरिया नीम का खेड़ा ने 3-0 से फाइनल मुकाबला जीत लिया । खो-खो फाइनल में मुकाबला मोहनपुरा वर्सेज नीम का खेड़ा के बीच खेला गया मून पुराने यह मुकाबला 19 – 14 से जीत लिया ।