Breaking News

गोरखपुर कि जनता का एक दिन के लाकडाउन के समर्थन और सहयोग करने पर दिल से आभार-जिलाधिकारी।

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में रविवार के 1 दिन के लॉक डाउन का प्रदेश की पुलिस ने शत-प्रतिशत पालन कराया वही मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के जिलाधिकारी की विजेंद्र पांडियन ने जनता का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार को जो लॉक डाऊन लगाया गया इससे पूरे गोरखपुर में आज सड़कों पर जनता ने अपने घरों से ना निकल यह साबित कर दिया कि जान है तो जहान है। दिलचस्प बात तो यह है कि जहां पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए समस्त भारतवर्ष में सभी राज्य में लाकडाउन का पालन पुलिस कर्मियों की निगरानी में कराया जा रहा था तो वही गोरखपुर के अंदर आज कुछ जगहों पर यह भी देखने को मिला कि ऐसे बहुत से पुलिस पिकेट थे जहां बैरिकेडिंग तो थी पर वहां पर पुलिस व्यवस्था एकदम नहीं थी इसकी वजह यह थी कि गोरखपुर से सटे महाराजगंज जिले में सोमवार को जिला पंचायत की त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर वोट पड़ने वाले हैं जिसकी सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर जनपद की बहुत से पुलिसकर्मी लगाए गए हैं वहीं जिन स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई थी वहां यह भी देखने को मिला कि वहां से जनता का आना जाना एक दम नहीं था यानी कि कहीं ना कहीं जनता के अंदर भी करोना संक्रमण का भय पुरी तरह बैठ गया है जिनेह पुलिस से कम और कोरोना का डर ज्यादा है। सौ बात कि एक बात एक दिन का लाकडाउन हमें हजारो तकलीफ से निजात दिला सकता है दो गज कि दूरी रखे, मास्क लगा कर घर से निकले समय समय हाथ धोते रहे सवस्थ रहे खुश रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …