संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
14/12/2020 मवई अयोध्या – मदरसा सज्जादिया रानिमऊ भट्टी में फी सविलिलाह के बैनर तले जरूरत मंदो के लिए आगे बढ़े हाथ, यह ग्रुप हर उन जरूरतमंदो की मदद करता है। जिनका इस दुनिया में कोई सहारा नहीं होता। मदरसा सज्जादिया में इस मदद का काम हर माह खिदमते खल्क के लिए किया जाता है।
इस मौके पर मदरसा के सरपरस्त हज़रत मौलाना तौहीद आलम ने बताया कि फी सविलीलाह ग्रुप उन जरूरतमंदो की मदद करता है जिनकी आमदनी का कोई जरिया नहीं, जो बेसहारा है,जिनकी माली हालत अच्छी नहीं, इन लोगों को खाने पीने का सामान व जरूरत की चीजें मुहैय्या कराया जाता है। इस बार ठंड के चलते इन लोगों को राशन के साथ रजाई भी दी गई है। इस मौके पर मौलाना तोहीद आलम ने मुल्क में फैली वबा व अमन चैन के लिए दुआ भी कराई, इस मौके पर फि सबिलिललाह ग्रुप के साथी भी मौजूद रहे ।