शिक्षक नदारद विद्यालय बन्द, बीईओ पयागपुर ने कठोर कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन
अमित पाठक IBN NEWS पयागपुर, बहराइच
पयागपुर- योगी सरकार के सख्त शासन के बावजूद भी परिषदीय विद्यालयों में ताले लटकने बन्द नहीं हो रहे , रही कही कसर शिक्षा के मंदिर में कार्यरत शिक्षा के पुजारी विद्यालय न आकर या देर से आकर पूरी कर दे रहे है अब सवाल यह उठता है कि अनियमितता बरतने वालों पर सरकार किस तरह से अंकुश लगाये जिससे यह लिखा जा सके कि गुरु साक्षात परमब्रह्म है जो प्राचीन युग से सिखाया जा रहा है ।प्रस्तुत है जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के स्याह सच की रिपोर्ट :-
पूर्वाह्न 9 बजकर 42 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव में ताला लगा मिला , वही दुबारा 10 बजकर 59 मिनट पर दोनो शिक्षामित्र ही मौजूद मिले ।
9 बजकर 52 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय गोबरे बाग ग्राम पंचायत अमदापुर में सभी शिक्षक मौजूद रहे ।
10 बजकर 07 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय अमदापुर
में किरन सिंह मौजूद नहीं मिली, वही 11 बजकर 17 मिनट पर उपस्थित मिली ।10 बजकर 17 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय प्रहलादसिंह पुरवा में महेंद्र सिंह मौजूद मिले बाकी शिक्षक नदारद रहे । 10 बजकर 30 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय अहिरन पुरवा बनिया गाँव मे प्रभारी सरोज कुमारी को अवकाश पर होना बताया गया बाकी सभी मौजूद रहे ।
अपराह्न 12 बजकर 17 मिनट पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुहेलवा में शिखा कटियार मौजूद रही ।
12 बजकर 12 मिनट पर प्राइमरी स्कूल सुहेलवा में खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे, उन्होंने बताया 6 स्टाफ हैं जिनमें राधा तिवारी की एप्लीकेशन आई है जो कोरोना पॉजिटिव है । 11 बजकर 48 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय तिवारी पुरवा में दोनों स्टाफ मौजूद रहे । 12 बजकर 18 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय इंद्रापुर में सहायक शिक्षिका संजू यादव मौजूद रही उन्होंने प्रभारी गीता देवी को सीएल पर व सहायक शिक्षिका ऋतंभरा पांडे को सीसीएल पर होना बताया । उक्त संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि संबंधित के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।