माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण की 146 परियोजनाओं का लोकार्पण व 170 परियोजनाओं का शिलान्यास
माननीय मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ से किया किया जनपद बलरामपुर की रुपए 3068.81 लाख धनराशि की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास व रुपए 4666.53 लाख धनराशि की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण
रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
दिनांक 3 फरवरी 2021- माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण की कुल 146 परियोजनाओं का लोकार्पण व 170 पर योजनाओं का शिलान्यास लखनऊ से किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बाढ़ नियंत्रण परियोजना से लाभान्वित ग्रामवासियों से संवाद किया गया।
इस अवसर पर जनपद बलरामपुर में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी सभागार में किया गया। इस अवसर पर बाढ़ नियंत्रण परियोजना से लाभान्वित ग्राम मिर्जापुर निवासी विजय पांडे से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संवाद किया गया। ग्राम निवासी विजय पांडे ने बताया कि बाढ़ खंड द्वारा बाढ़ नियंत्रण कार्य से कम से कम 500 ग्राम सुरक्षित हुए हैं। बाढ़ खंड द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है।
इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर श्री पलटूराम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान उपस्थित अधीक्षण अभियंता गंडक मंडल बस्ती अवनीश साहू ने बताया कि जनपद बलरामपुर में आज रुपए 4666.53 लाख धनराशि की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण व रुपए 3068.81 लाख धनराशि की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से किया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, माननीय विधायक बलरामपुर पलटूराम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता गंडक मंडल बस्ती अविनाश साहू, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, सहायक अभियंता अरुण कुमार, सहायक अभियंता प्रीतमलाल, जेई अनिल कुमार गौतम, डीएस त्रिपाठी, ग्रामवासी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे