मनेन्द्रगढ़ – भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 132 वीं जयंती पर शिक्षक दिवस पर नेत्रहीन विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यालय समिति के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति सदस्य रामगोपाल खेड़िया, चंद्रकांत चावड़ा, आई बी सी न्यूज के जिला संवाददाता सतीश गुप्ता, विद्यालय प्राचार्य एस. के. चढ़ोकर, शिक्षक राकेश गुप्ता, गोपाल तिवारी, संतोष पांडेय, प्रतिभा रजक, आरती, गीता, मुकेश, मालिकराम सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यापर्णन व दीप प्रज्वलित कर किया,ततपश्चात उपस्थित सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश गुप्ता ने कहा कि मैं कई वर्षों से संस्था से जुड़ा हूं यह संस्था सभी के सहयोग एवं शिक्षकों के अथक परिश्रम से लगातार प्रगति कर रही है कई बार उतार चढ़ाव व इतने अल्प मानदेय में भी शिक्षक इन दिव्यांग छात्रों को पूरे समपर्ण भाव साथ शिक्षित कर प्रेरित कर रहे वास्तव में प्रसंसनीय है।
https://youtu.be/X35pKJcMupI
समिति सदस्य चंद्रकांत चावड़ा ने कहा कि सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के परिश्रम से विद्यालय निरंतर आगे बढ़ रहा उस पर मुझे प्रसन्नता है और उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं अपना आशीर्वचन दिया। विद्यालय के शिक्षक राकेश गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि पिछले 15 से 18 वर्ष पूर्व में पढ़े हुए छात्र भी आज के दिन विशेष रूप से हमें दूरभाष के माध्यम से याद करते हैं यह क्षण हमें गौरवान्वित कर देता है कि हमनें इतने वर्षो की सेवा में बहुत कुछ पाया है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।