रिपोर्ट निशान्त मौर्या क्राइम रिपोर्टर IBN NEWS
मुख्यमंत्री ने महारा जा सुहेलदेव स्मारक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया
दूर-दूर से आए कलाकारों ने राजा सुहेलदेव के जन्मोत्सव बसंत पंचमी के अवसर पर नृत्य भी प्रस्तुत किया
अपराहन 3:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक भव्य कवि सम्मेलन का भी किया जाएगा आयोजन
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के साथ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सांसद तथा मंत्री गणों के साथ-साथ विधायक गण भी उपस्थित रहे
आज बसंत पंचमी के अवसर पर बहराइच जनपद के विकासखंड चितौरा में स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक के निर्माण कार्य की आधारशिला माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रखी गई माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्मारक स्थल पर भूमि पूजन भी किया गया
मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वागत उद्बोधन में 2 शब्द भी कहे गए बताते चलें कि आज की बहराइच के शासक रहे महाराजा सुहेलदेव जी का जन्म दिवस भी है और उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग भारत सरकार की मदद से राजा सुहेलदेव स्मारक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार ने राजा सुहेलदेव स्मारक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाकर बहराइच का गौरव वापस लौटा दिया है
बता दें कि चितौरा वही स्थान है जहां पर राजा सुहेलदेव ने महमूद गजनबी के सेनापति मसूद गाजी किसे युद्ध करते हुए उसे परास्त करके उसका वध कर दिया था और उसी मसूद गाजी की दरगाह आज की बहराइच में स्थित है
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने चित्रकार शिविर में आए चित्रकारों द्वारा की गई चित्रकारी का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री महोदय के आगमन के मद्देनजर चितौरा में भारी संख्या में पुलिस बल पीएससी अग्निशमन सेवा किसी एक परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर एंबुलेंस इत्यादि एहतियात के तौर पर तैनात किए गए थे मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम के अवसर पर मंडलायुक्त एवं डीआईजी देवीपाटन सहित बहराइच जिले के जिला अधिकारी अपर जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
कार्यक्रम स्थल के प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जैसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय का मॉडल बैंकों द्वारा क्रेडिट क्रेडिट कार्ड शिविर लगाए गए थे
पतंजलि आयुर्वेद द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।