Breaking News

कैसे बचें गिरे हुए पेड़ जब वन विभाग ही बेच रहा जंगल का गिराट पेड़

हर वर्ष सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराज गंज के जंगलों में हजारों की संख्या में आधी तुफान के वजह से पेड़ गिरता है जो धिरे धिरे काट कर विभागीय मिलीभगत से बेच दिया जाता है। इस वर्ष भी भारी बारिश के कारण अनगिनत पेड़ गिरे हुए हैं परंतु सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराज गंज के निचलौल रेंज के अंतर्गत गिरे पेड़ों को विभागीय कर्मचारियों की मीली भगत से निकटवर्ती आरा मिल मालिक के वहां पहुंचा दिया जा रहा है।

सूत्रों के बातों पर टैक्टर ट्राली का पिछा किया गया तो एक पावर टैंक टैक्टर ट्राली झुलनीपुर रोड से निचलौल की तरफ आते दिखाई दिया चमनगंज पुल से टैक्टर ट्राली निचलौल रेंज की तरफ न जा कर एक फर्नीचर की दुकान पर जो आरा मिल के सटे है वहा पर रुका अब देखना यह है कि जिम्मेदार अपने बचाव में किसकी बली देते हैं और किस तरह से कार्यवाही कर बच निकलते हैं।
फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …