उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर एवं मानवाधिकार दिवस का आयोजन माननीय जनपद न्यायधीश श्री सैयद आफ़ताब हुसैन रिजवी के आदेशानुसार दिनांक 10 दिसम्बर 2020 को मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सी एस सी ई-गवर्नेंसे सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के बैनर तले जनपद में संचालित सी.एस.सी. सेंटर धीरेन्द्र कुमार गुप्ता सहतवार में गोष्ठी का आयोजन किया गया |उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पी.एल.वी. से प्रवीण कुमार चौबे जी द्वारा उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए मानवाधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी | उक्त कार्यक्रम का संचालन सी एस सी ई-गवर्नेंसे सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिला समन्वयक अरविन्द शुक्ल और अध्यक्षता सी एस सी ई-गवर्नेंसे सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक अजय कुमार दुबे ने किया |इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्ण कान्त सिंह ,गुडन गोंड ,पारस नाथ ,आदर्श चौबे ,राम जी ,कुमारी अभिलासा,लक्ष्मण प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहें |
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया