रिपोर्ट एसानुल हक IBN NEWS कुशीनगर
आज अभी कुशीनगर के गांव के परसौनी मुकुन्दा निवासीश्री अरविंद राव जी B.S.F.में शिलाँग में तैनात थे ड्यूटी के दौरान उनका असामयिक निधन हो गया,पार्थिव शरीर गांव में आने पर अन्तिम दर्शन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।