चुनार- बालूघाट गंगा किनारे चार पीपा को एक साथ जोड़ कर गांगपुर ले जाने कार्य चल रहा था। करीब पौने पांच बजे शाम हाइड्रा गर्डर लेकर पीपा को जोड़ने के ले जा रहा था।हाइड्रा चालक शशिकांत निवासी विसीकला थाना दिनार जिला रोहतास बिहार ने बताया कि हाइड्रा का ब्रेक फेल हो गया। मजदूरों को हट जाने के लिए आवाज लगायी। रास्ते के किनारे के मजदूर तो हट गये।
पीपे पर काम कर रहे मजदूर इधर उधर कूद गए जिससे उनको छोटे आती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मी सफीउल्ला उम्र45वर्ष निवासी जमुहार थाना चुनार मिर्जापुर का बायां पैर तथा वेलवीर मुहल्ला निवासी मजदूर भगवान दास उम्र 28 वर्ष का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। वेलवीर मुहल्ला निवासी मजदूर महेन्द्र उम्र 32वर्ष को हल्की चोट आती है
। सभी का इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। चोटिल सफीउल्ला, भगवान दास व महेंद्र ने बताया कि हाइड्रा चालक गर्डर लेकर पीपा के पास आया, हाइड्रा खड़ी कर नीचे उतर गया,तभी अचानक हाइड्रा चल दी पीपा से जा टकराया तो ये घटना घटित हो गयी।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर