रामेश्वरम समाजसेवी संस्था ने वितरण किया135 कम्बल l
अहरौरा/मीरजापुर रामेश्वरम् समाजसेवी संस्था के तत्वाधान मे न्याय पंचायत सरिया के ग्राम पंचायत बैरमपुर के प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया l कार्यक्रम मे उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि अहरौरा थाना प्रभारी राजेश जी चौबे व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बैरमपुर ग्राम प्रधान तथा प्रबन्धक रामेश्वर सिहं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
वही बतौर मुख्य अतिथि ने थाना प्रभारी ने कहा कि रामेश्वर सिंह ने अपने संस्था द्वारा जो कम्बल वितरण का कार्यक्रम करके प्रत्येक असहायों गरीबों को कम्बल वितरण करते हैं उनको मैं धन्यवाद करता हूं l वही सरिया व पटीहटा न्याय पंचायत के कुल 9 ग्राम पंचायत में 135 विकलांग गरीब असहायों को कम्बल वितरण किया गया l कार्यक्रम में धनंजय सिहं,दशरथ,अनिल कुमार,सोनू पाठक, दीपू सिहं,रविन्द्र यादव, हरिश्यचन्द्र,धर्मराज यादव,राजेश विश्वकर्मा,सुरेन्द्र त्रिपाठी,बड़ेलाल सिहं, अनिल कुमार, रामकिशुन,अजय चौहान,पंकज सिहं, अजित कुमार,बंशी पटेल,स्वतन्त्र बहादुर, राजेश सोनी, राजकुमार,प्रमोद, निरज,रंजित भुआल,दशरथ प्रजापती,बरकत, धीरज प्रसाद सिहं के साथ एंव सदस्य एवं कार्यकर्ता तथा न्याय पंचायत सरिया व पटीहटा के समस्त ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्वच्छताग्रही, एवं सम्मानित नगरिक उपस्थित रहे l