रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत
बीसलपुर (पीलीभीत) : पुलिस महकमे ने सोनू हत्याकांड का राजपाश करने को प्रयास तेज कर दिए हैं। विधायक के विरोध के चलते पुलिस टीमों ने क्षेत्र में कई स्थानों पर दबिश देकर कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गए हैं।
मालूम हो कि विगत बुधवार को बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर बबूरा निवासी खंजनलाल का पुत्र सोनू उर्फ सोनपाल रात में मकान के बाहर पड़ी झोपड़ी में लेटा हुआ था तभी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक सोनू की बहन रामगीता ने इस रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने विधायक रामसरन वर्मा से शिकायत की सोनू की हत्या पशु तस्करों ने की है पुलिस ने दबाव बनाकर तहरीर को बदलवा दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक पिछले दो दिनों से बिलसंडा क्षेत्र में डेरा डाले हैं।
उन्होंने शनिवार को बैठककर मुहर्रम पर्व तक घटना का राजफाश न होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह के खिलाफ कार्रवाई कराने का ऐलान कर दिया है। मृतक के घर सन्नाटा पसरा हुआ है। एसपी के निर्देश पर एसओजी व सर्विलांस टीम प्रभारी आलोक कुमार मिश्र टीमों के साथ खुलासा करने में जुटे रहे। गठित टीमों ने पूरे दिन स्थानों पर दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की तह तक पुलिस पहुंच चुकी है सोनू की हत्या के पीछे पशु तस्करों का हाथ होने के साक्ष्य मिल रहे हैं। सोमवार तक घटना का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा और हत्यारों को जेल भेज दिया जाएगा।