Breaking News

खजनी मतगणना मे धांधली रिटर्निंग ऑफिसर ने दिन में अँगूठा निशान वैलिड बताया शाम को पुनः इनवैलिड किया।

रिटर्निंग ऑफिसर ने मतपत्र पर 6 अगुठे के निशान को इनवैलिड कर डोडो का ग्राम पंचायत प्रत्याशी हरा दिया।

घंटो विवाद मे उलझें रहे ब्लाक कर्मी व पुलिसकर्मी,सी ओ ने मामले को सुलझाया।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर । खजनी गणेश पाण्डेय इंटर कालेज मे मतगणना के दौरान रिटर्निंग आफिसर आरoकेo सिंह ने दोपहर एलाउंस करके सभी एआरओ को निर्देश दिया सभी मतदान पत्र के चुनाव चिह्न पर लगे अगुठे मान्य होंगे जिसकी पुष्टि लाउडस्पीकर का रिकार्ड समय 12:28 पर सुनकर किया जा सकता है लेकिन रात होते ही रिटर्निंग आफिसर ने अपना फैसला बदल दिया और कहा अब चुनाव चिह्न पर लगे अगुठे मान्य नहीं होंगे, रिटर्निंग ऑफिसर के इस रवैये से जिला पंचायत प्रत्याशी सूर्यलाल त्रिपाठी और उनके समर्थक भड़क गये और पुनः रिकाउंटिंग और रिटर्निंग अफसर अपनी चुनाव चिह्न पर लगे अगुठे को इनवैलिड करने की घोषणा लाउडस्पीकर से करने की मांग करने लगे लेकिन रिटर्निंग आफिसर अपने मनमाने पर डटे रहे,मतगणना स्थल पर सी ओ अंजनी कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी मृत्युंजय राय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे,मतगणना कार्यक्रम चल रहा है लेकिन रिटर्निंग आफिसर के इस कृत्य से प्रत्याशीओ के चेहरे पर उदासी बनी हुई है,अगुठे को लेकर इनवैलिड का विवाद कभी भी बढ़ सकता है।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …