संवाददाता मोहित गुप्ता IBN NEWS श्रावस्ती
जमुनहा श्रावस्ती- विकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा के सहकारी राशन दुकान के उचित दर विक्रेता रामेश्वर प्रसाद मौर्या पुत्र खेमई लाल के गांव में जाँच अधिकारी विकास खण्ड जमुनहा के एडीओ सहकारिता के द्वारा जाँच करते समय बुला कर पूछताछ करते समय आक्रोशित होकर अपशब्द का प्रयोग करते हुए ।
कोटेदार की मोबाईल को तोड़ दिया और कोटेदार रामेश्वर प्रसाद का आरोप है । कि एडीओ सहकारिता के द्वारा पांच हजार रुपये की मांग किया गया न देने पर इनके द्वारा कोटे के बारे में धमकियां दी गई । इसी से ब्लाक के समस्त कोटेदार द्वारा धरना पर बैठे गए ।और तहसील जमुनहा के प्रांगण में अनिशिचत कालीन धरना कोटेदार द्वारा किया जा रहा है।इस सम्बंध में एडीओ क्वापरेटी जमुनहा से जानकारी लेने पर बताया गया । कि सभी शिकायत निराधार व असत्य है । खण्ड विकसाधिकारी जमुनहा को जाँच आख्या को सौप दिया गया है ।