Breaking News

प्रेस वार्ता कर वोटों की धांधली व जाति प्रमाण को फर्जी बताया।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर प्रेस क्लब में ग्राम हरपुर पोस्ट हरपुर बुदहट तहसील सहजनवा जिला गोरखपुर के निवासी गिरीश चंद पुत्र स्वर्गीय राजकिशोर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि श्रीमान मैं पिछड़ी जाति लोनिया जाति का हूं जबकि हमारा प्रतिद्वंदी मदन मुरारी पुत्र हरिलाल बनिया जाति का है जो सामान्य जाति की श्रेणी में आता है फिर भी वह अपनी असली जाति छिपाकर पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ा आपत्ति दाखिल करने पर जांच में पता चला यह प्रमाण पत्र 25 नवंबर 2016 का बना हुआ है यह की प्रार्थी को मतगणना के लिए टेबल संख्या 4 दिया गया था परंतु प्रतिद्वंदी मतगणना कर्मचारियों से सांठगांठ करके मतगणना टेबल नंबर 3 पर करवाया शासन-प्रशासन की धौस और धनबल की शक्ति पर धांधली बाजी मत की हेराफेरी करवा कर 9 वोटों से विजई होने का प्रमाण पत्र भी आनन-फानन में अपने नाम जारी करवा लिया जबकि प्रार्थी पूनम मतगणना करवाने की गुहार A.R.O/R.O. आदि के पास दौड़ लगाता रहा किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई यह कह कर प्रार्थी को लौटा दिया गया आप जाकर एसडीएम सजनवा से शिकायत दर्ज करें यह कि प्रार्थी इसकी शिकायत जिले के सभी सक्षम अधिकारियों के पास ईमेल के द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र तथा मतगणना की धांधली आदि की शिकायत प्रेषित कर दिया परंतु आज तक उस पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण मुझे कोई सूचना नहीं दी गई केवल तहसीलदार सजनवा द्वारा सूचना मिला आप समझ फोरम प्राधिकारी के समक्ष अपील कर सकते हैं आज हमारे प्रेस वार्ता करने का मुख्य कारण ही रहा की धनबालियों वह बाहुबलियों की धमक इतनी बढ़ गई है वह शासन प्रशासन को अपनी जेब मैं रखते हैं अगर इस पर उचित कार्यवाही नहीं हुई हम यह लड़ाई आगे तक लड़ेंगे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …