सहार ( भोजपुर ) मोपती बाजार में आराध्या नर्सिंग होम का उद्घाटन किया गया आराध्या नर्सिंग होम का उद्घाटन तारी जिला परिषद शैलेंद्र कुमार पेरहाप पंचायत मुखिया सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान जिला पार्षद शैलेंद्र कुमार ने कहां की जनहित की सेवाओं के लिए इस तरह के संस्थान द्वारा नर्सिंग होम एक अहमियत रखता है। इनसे गरीबों को काफी सहूलियत मिलता है ।मोपती बाजार धारीक्षण सिंह मार्केट में आराध्या नर्सिंग होम का उद्घाटन के दौरान जिला पार्षद शैलेंद्र कुमार जिला पार्षद उपेंद्र जी एवं मुखिया सतीश शर्मा भाजपा नेता एवं समाजसेवी विजय राय अस्पताल उपस्थित थे।संचालन सौरव शर्मा बताया कि इसमें गरीब लाचार एवं पिछड़े लोगों का विशेष छूट के साथ इलाज मुहावरा कराया जाएगा।
रिपोर्ट सुनिल कुमार सिंह IBN24X7NEWS भोजपुर