Breaking News

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शिरडी साई बाबा स्कूल को भेंट की बस

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन ने शिरडी साई बाबा स्कूल को भेंट की बस | गरीब बच्चों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निदेशक ए.एस.बी.रामकुमार ने सीएसआर के तहत स्कूल चेयरमैन डॉ.मोतीलाल गुप्ता को अशोक लेलैंड बस प्रदान की | उन्होंने स्कूल के प्रयासों,स्टाफ एवं प्रबंधन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि डॉ. मोतीलाल गुप्ता की मेहनत और अथक प्रयासों से शिरडी साई बाबा स्कूल गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है | शिरडी साई बाबा स्कूल फरीदाबाद अंग्रेजी मडियम में शिक्षा के साथ-साथ भोजन, वर्दी,किताबें व कॉपियां प्रदान कर रहा है |

इसके अतिरिक्त स्कूल में बच्चों को छोड़ने और ले जाने की व्यवस्था भी है | इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सभी मुख्य अधिकारी उपस्थित थे | आई.ओ.सी.एल.गत कई वर्षों से साईधाम को सहयोग प्रदान करता रहा है | चेयरमैन डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने आईओसीएल द्वारा किए गए सहयोग के लिए कंपनी का आभार जताया और कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी सदैव सहयोग प्रदान करती रहती है | इनके द्वारा किए गए सहयोग से हमें हिम्मत एवं प्रेरणा मिलती है,जिसका उपयोग हम बच्चों को शिक्षित करने में लगाते हैं | संस्था की तरफ से डॉ.मोतीलाल गुप्ता अध्यक्ष,बीनू शर्मा प्रिसिंपल, रोहित रूंगटा जनरल सैक्रेटरी, संदीप सहगल ट्रेजरार आदि ने इंडियन ऑयल कंपनी का बहुत अभार व्यक्त किया |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …