Breaking News

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया कोविड को लेकर दूकाने सीज की

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए निर्देश दिये अधिकारियों ने

बीगोद – शुक्रवार को कस्बे में कोविड गाइड लाईन पालना नही करने पर तीन दूकाने बीगोद एवं एक दूकान त्रिवेणी मे सीज कार्यवाही हुई।उपखण्ड अधिकारी उत्साह चोधरी तहसीलदार सुरेद्र सिह ,गिरदावर प्रकाश मुन्दडा़, ऐएसआई गोपाल मीणा,गिरदावर राजेश टेलर ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

 

बाजार मे बढ़ती भींड को देखा ।कोरोना गाइड लाइन की पालना नही होने पर बाजार मे सोशल डिस्टेशिंग एवं मास्क नही लगाने वालो के 4 चालान बनाये 2000 रुपये का जुर्माना वसूला।साथ ही कोविड संक्रमित व्यक्तियों के एरिया (कंटेनमेंट जोन) नन्दराय चोराया का निरीक्षण किया।

पालना नहीं करने पर दुकान को सीज कर पर्चा चस्पा करते व दुकानों पर कार्यवाही करते

उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये।सरकारी निदेशो के अनुसार व्यापारिक प्रतिष्ठान निर्धारित समय सायः 5 बजे बंद कर व्यापारियों ने घरों की ओर प्रस्थान किया।अतिआवश्यक सेवाएं मेडिकल, डेयरी बूथ ,सब्जी विक्रेता आदि सेवाएं चालू रही।।कस्बे मे अलाउंसमेंट करके कोविड गाइडलाइन की पालना करने हेतू निर्देशित किया। बस स्टैंड प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से पुलिश जाप्ता तैनात था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विकसित भारत का रोड मैप है,भाजपा का संकल्प पत्र:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा का संकल्प पत्र मोदी सरकार के 10 साल …