रिपोर्ट अनुराग चौधरी ibn24x7news मुज़फ्फरनगर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुज़फ्फरनगर कमांडर ने पुलिस लाईन में किया सम्मानित
डायल 100 प्रभारी जी०सी०शर्मा का राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए हुआ था चयन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित प्रोग्राम में मुजफ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव ने इंस्पेक्टर व डायल 100 प्रभारी गिरीश चंद शर्मा को भारत सरकार द्वारा दिए गए राष्ट्रपति अवार्ड व बेज लगाकर सम्मानित किया गौरतलब है कि यह अवार्ड उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओ,तथा बिना दाग की नॉकरी करने के लिए दिया जाता है इंस्पेक्टर गिरीश चंद शर्मा ने लगभग 36 वर्षों की पुलिस विभाग की नॉकरी में ऐसा काम नही किया जिससे पुलिस विभाग को शर्मिंदगी उठाने पड़े,राष्ट्रपति अवार्ड में लिखित शब्द
“मैं,भारत का राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद,आपकी सराहनीय सेवा को मान्यता देते हुए आपको सराहनीय सेवा प्रदान करता है”
कुल मिलाकर इंस्पेक्टर जी०सी० ने राष्ट्रपति अवार्ड हासिल कर मुज़फ्फरनगर पुलिस का इकबाल भी बुलंद किया है वर्तमान में इंस्पेक्टर गिरीश चंद शर्मा में डायल 100 का कार्यभार देख रहे है यही नही वर्तमान में उनके नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर जनपद पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे कम समय मे पीआरवी के घटनास्थल पर पहुंचने के कारण प्रथम स्थान पर है