Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योगदिवस हुआ सम्पन्न भाजपा भेड़वन-गुडेली में युवाओं के कार्यकर्ताओं ने किया योग

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता प्रदर्शित करता है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है

तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक योग किया और अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि निरोग रहने के लिए योग करें और स्वस्थ रहें

इस कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी दीनानाथ खुटे , मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे ,अजय यादव, हितेश अजगल्ले, राकेश निराला,नारायण दास, संतोष दास, भनेश चौरगे, दुष्यंत अजय, मेहतर लाल कर्ष, शेखर खूँटे, तीर्थनन्द यादव, कोमल दुबे, रामेश्वर गिरी, लक्ष्मण निराला, गुलशन खुटे सम्मेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रन फॉर राम का हुआ आयोजन, विजेता को नकद पुरूस्कार देकर किया गया सम्मानित

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा   अयोध्या- रामनगरी में आयोजित रन फॉर राम में लगभग …