रिपोर्ट कंवलजीत सिंह सैनी ibn24x7news इंदौर
इंदौर- इंदौर में एक छात्रा को परेशान करने वाले मनचले को पुलिस की व्ही केयर फॉर यू की टीम ने पकड़ा है।
एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में फरियादी छात्रा रीना (परिवर्तित नाम) निवासी महू द्वारा शिकायत की गई थी कि आरोपी अरूण पिता विष्णु चौहान निवासी गली नंबर 02, मनोहर किराना स्टोर के पास, बलाई मोहल्ला सिरपुर थाना चंदन नगर इंदौर उसे अश्लील मैसेज तथा अभद्र टिप्पणी कर परेशान कर रहा है।
आरोपी आवेदिका को कॉल कर उसकी बहन से बात करने के लिये भो दबाव बना रहा है तथा। आवेदिका के रिश्तेदारों से उसके चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है। ।
इस पर अरूण चौहान को पकड़कर उक्त टीम द्वारा थाना बडगौंदा पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी ड्राइवरी का काम करता है और आवेदिका को करीब 3 साल से जानता है।
आरोपी ने बताया कि वह प्रेम संबंध बनाने के लिये आवेदिका का पीछा करता था तथा इसी उद्देशय से उसको अशलील कॉल व मैसेज करता था। आरोपी ने बताया कि युवती से संपंर्क ना हो पाने के कारण वह उसकी बहिन से मिलने व मिलवाले के लिये दवाब बनाता था।