रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
परतावल- महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बनकटिया महराजगंज में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के दौरान कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रधानाचार्य एवं ग्रामप्रधान ने उल्टा तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान गया। देश की आन-बान शान का प्रतीक तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है।
बता दें कि इस दौरान देश की आज़ादी में शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदान को भी याद किया। इस कार्यक्रम के बाद जब विभाग से सवाल किया तो उन्होंने अपनी गलती को मानवीय भूल बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश करने लगे।